• Sat. Dec 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या ओला, उबर को टक्कर दे पाएगा भारत टैक्सी ऐप, सवारियों के लिए ये कैसे अलग होगा?

Byadmin

Dec 27, 2025


सांकेतिक तस्वीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सांकेतिक तस्वीर

आपको कहीं पहुंचने की जल्दी है और आप किसी कैब एग्रीगेटर कंपनी से कैब या ऑटो बुक करने की कोशिश करते हैं तो कई बार ये सामान्य दरों से अधिक क़ीमतें दिखाता है.

अगर आपको उस जगह तक पहुंचना ही है, तो आप बढ़ी हुई क़ीमत पर टैक्सी बुक कर सकते हैं. लेकिन कभी-कभी आपको अपना प्लान बदलना भी पड़ता है.

दूसरी ओर अगर हम ड्राइवरों और कैब मालिकों की बात करें, तो कभी-कभी वे भी शिकायत करते हैं कि कैब बुकिंग ऐप उनकी कमाई से अतिरिक्त कमीशन काट लेते हैं या उनका बकाया समय पर नहीं चुकाया जाता है.

वे यह भी शिकायत करते हैं कि जब अधिक मांग के कारण दरें बढ़ाई जाती हैं, तो इसका लाभ ड्राइवरों या कार मालिकों को नहीं मिलता है.

बाज़ार में ‘भारत टैक्सी’ नाम से एक नया कैब बुकिंग ऐप लॉन्च किया जा रहा है.

By admin