• Fri. Dec 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

क्या कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के टकराव से ख़तरे में है ‘इंडिया’ गठबंधन की एकता?

Byadmin

Dec 26, 2024


राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल (फ़ाइल फोटो)

इमेज स्रोत, ANI

लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने वाली आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टकराव तेज हो गया है.

दोनों पार्टियों के मतभेदों की वजह से विपक्षी दलों के गठबंधन ‘इंडिया’ की एकता भी ख़तरे में पड़ गई है क्योंकि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वो गठबंधन में शामिल दलों से कांग्रेस को निकालने के लिए कहेगी.

आम आदमी पार्टी ने कहा है कि अगर कांग्रेस ने अपने नेता अजय माकन के ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं की तो वो इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों से कहेगी वो कांग्रेस को इससे अलग कर दे.

सवाल ये है कि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच इस तू-तू-मैं-मैं से विपक्षी एकता चरमरा तो नहीं जाएगी?

By admin