• Wed. Apr 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या किसी तरह के खाने से वजन कम होता है?

Byadmin

Apr 7, 2025


हल्दी, अदरक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, खाने से वजन कम होने का दावा अपने आप में रहस्य है

“तीन दिन में साढ़े चार किलोग्राम वजन कम करना चाहते हैं? एक गिलास ठंडा पानी लीजिए, उसमें एक चम्मच कॉफी डालिए. कुछ ऑलिव ऑयल मिलाइए और एक चम्मच कटे हुए प्याज भी डालिए. सुबह सबसे पहले इसे पीजिए. और रील्स पर आने वाली हर चीज पर यकीन मत कीजिए.”

सोशल मीडिया पर जिस वीडियो में ये सलाह दी गई है उस पर 15,000 से ज्यादा लाइक हैं. कुछ लोग इसे सही कह सकते हैं.

कई लोगों ने इस वीडियो की तारीफ भी की. लेकिन कुछ ने इस पर गंभीर सवाल भी खड़े किए हैं.

सोशल मीडिया की दुनिया में आपका स्वागत है. जहां लोग सुबह पानी में प्याज मिलाकर अपना फैट कम करना चाहते हैं.

By admin