• Sun. Jan 25th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

क्या ट्रंप का ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ संयुक्त राष्ट्र को पीछे धकेल देगा?

Byadmin

Jan 25, 2026


दावोस में ट्रंप

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, यूरोप के कई बड़े नेताओं ने ट्रंप को चेतावनी दी है तो वहीं कई ने तारीफ़ की है

    • Author, लीस डूसेट
    • पदनाम, चीफ़ इंटरनेशनल कॉरेस्पॉन्डेंट, बीबीसी

“साथ मिलकर हम उस स्थिति में हैं… जहां हम दशकों से चल रहे दुखों का अंत कर सकते हैं, पीढ़ियों से चली आ रही नफ़रत और ख़ून-ख़राबे को रोक सकते हैं, और उस क्षेत्र के लिए ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक ख़ूबसूरत, स्थायी और शानदार शांति स्थापित कर सकते हैं.”

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ़्ते दावोस में विश्व आर्थिक मंच से अपने नए बोर्ड ऑफ़ पीस की शुरुआत करते हुए यही बड़े वादे किए.

पहले ही काफ़ी संघर्ष और पीड़ा झेल चुकी दुनिया उनके इन वादों पर यक़ीन करना चाहती है.

लेकिन दुनिया भर की कई राजधानियों में तमाम विश्लेषकों और अधिकारियों के लिए यह बात ट्रंप की उस कोशिश का एक और सबूत भर लगी, जिसमें वह युद्ध के बाद बनी अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को तोड़कर उसकी जगह नई संस्थाएं बनाना चाहते हैं… ऐसी संस्थाएं जो पूरी तरह उनके प्रभाव में हों.

By admin