• Sat. Jan 24th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

क्या ट्रंप के ग्रीनलैंड पर कब्ज़े की कोशिश का फ़ायदा चीन और रूस को होगा?

Byadmin

Jan 23, 2026


पुतिन, ट्रंप और शी जिनपिंग

इमेज स्रोत, Getty Images/BBC

    • Author, पाउला एडमो इडोएटा
    • पदनाम, बीबीसी वर्ल्ड सर्विस

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि रूस और चीन को ग्रीनलैंड पर कब्ज़ा करने से रोकने के लिए, उनका डेनमार्क के इस स्वायत्त इलाक़े का अधिग्रहण करना ज़रूरी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने इस महीने कहा है, “हमें ग्रीनलैंड की रक्षा करनी होगी. अगर हम ऐसा नहीं करेंगे, तो चीन या रूस करेंगे. मैं उन्हें ग्रीनलैंड में पड़ोसी के रूप में नहीं चाहता, ऐसा कभी नहीं होगा.”

कई पर्यवेक्षकों का मानना है कि ट्रंप की ग्रीनलैंड संबंधी महत्वाकांक्षाओं (और उन्हें पूरा करने के लिए बल प्रयोग और टैरिफ की धमकियों) का व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग स्वागत कर सकते हैं.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

यूरोपियन पॉलिसी सेंटर से जुड़ीं विश्लेषक मारिया मार्टिसियूट कहती हैं, “मुझे लगता है कि रूस और चीन को अपनी किस्मत पर यकीन नहीं हो रहा होगा.”

By admin