• Mon. Apr 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या ट्रंप टैरिफ़ को लेकर अपने पांच बड़े लक्ष्यों में से क्या कुछ हासिल कर पाए हैं?

Byadmin

Apr 12, 2025


ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ट्रंप ने टैरिफ़ योजना को अमेरिका के लोगों के लिए आर्थिक तौर पर बड़े फायदे वाला बताया था

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह एक व्यापक टैरिफ़ योजना की घोषणा की थी. इससे दुनियाभर की अर्थव्यवस्था और अमेरिका के सहयोगियों के साथ उसके दीर्घकालिक व्यापारिक संबंधों पर असर पड़ने वाला था.

लेकिन यह योजना या कम से कम इसका एक बड़ा हिस्सा फ़िलहाल ठंडे बस्ते में है. क्योंकि ट्रंप ने चीन के साथ ट्रेड वॉर पर ज़्यादा ध्यान दिया है, जबकि बाक़ी ज़्यादातर देशों पर लगाए गए उच्च टैरिफ़ दर पर 90 दिनों के लिए रोक लगा दी है.

तो क्या इस उलटफेर के साथ ट्रंप व्यापार के मुद्दे पर अपने लक्ष्यों को हासिल करने के क़रीब हैं?

इस कहानी में उनकी पाँच प्रमुख महत्वाकांक्षाओं पर एक नज़र डालने और यह जानने की कोशिश की गई है कि ट्रंप के लक्ष्य फ़िलहाल कहां हैं?

By admin