• Thu. Mar 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या ट्रंप पाकिस्तान, भारत और चीन को परमाणु हथियारों की होड़ रोकने पर राज़ी कर सकेंगे?

Byadmin

Mar 20, 2025


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

  • Author, उमैर सलीमी
  • पदनाम, बीबीसी उर्दू, इस्लामाबाद

दक्षिण एशिया इस समय दुनिया के उन कुछ इलाक़ों में है, जहां परमाणु हथियारों की संख्या हर साल बढ़ रही है.

यहां परमाणु शक्ति संपन्न तीन देशों में से एक चीन के बारे में यह राय है कि उसकी परमाणु शक्ति तेज़ी से बढ़ रही है.

इस बात से चिंतित अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह दोबारा रूस और चीन के साथ परमाणु हथियारों को कम करने पर बातचीत शुरू करना चाहते हैं और उन्हें उम्मीद है कि इस योजना में पाकिस्तान और भारत समेत दूसरे देशों को भी शामिल किया जा सकता है.

पिछले हफ्ते नेटो के सेक्रेटरी जनरल मार्क रूट के साथ मुलाक़ात के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा कि रूस और अमेरिका के पास दुनिया में सबसे अधिक परमाणु हथियार हैं, लेकिन अगले पांच वर्षों में चीन इस स्तर पर पहुंच जाएगा.

By admin