• Wed. Dec 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या दुनिया के सिर से वाइन का नशा उतर रहा है? – दुनिया जहान

Byadmin

Dec 24, 2025


2023 में स्पैनिश वाइन के आयात कि विरोध में फ़्रांस में एक टैंकर से वाइन सड़क पर बहा दी गई

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2023 में स्पैनिश वाइन के आयात के विरोध में फ़्रांस में एक टैंकर से वाइन सड़क पर बहा दी गई

नवंबर 2025 में फ़्रांस के बेज़िएर्स शहर में हज़ारों वाइन निर्माता विरोध प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतर आए.

वाइन की गिरती कीमतें और उत्पादन की बढती लागत से वाइन उद्योग पर ख़तरे के बादल मंडरा रहे हैं. इसके लिए जलवायु परिवर्तन, प्रतिस्पर्धा और राजनीति को ज़िम्मेदार बताया जा रहा है.

प्रदर्शनकारी वाइन उत्पादन के लिए सरकार से और ज़्यादा मदद की मांग कर रहे हैं.

फ़्रांस ही नहीं बल्कि दूसरे बड़े वाइन उत्पादक देश भी इस समस्या से जूझ रहे हैं.

(शराब का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है)

By admin