• Fri. Aug 15th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या पाकिस्तान ने ट्रंप को साध लिया? जानिए पाकिस्तान के विशेषज्ञों की राय

Byadmin

Aug 15, 2025


ट्रंप, नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Reuters

डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल नवंबर में जब राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज की थी तो भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था, ‘मैं जानता हूं कि कई देश अमेरिका को लेकर नर्वस हैं लेकिन भारत उन देशों में से नहीं है.’

जयशंकर ने पीएम मोदी और ट्रंप के बीच अच्छे निजी संबंधों का भी ज़िक्र किया था. लेकिन अब ट्रंप के रुख़ को देखते हुए शायद ही जयशंकर ऐसी बातें करें.

ट्रंप का रुख़ पाकिस्तान को लेकर पूरी तरह से बदला हुआ दिख रहा है. बीएलए (बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी) और मजीद ब्रिगेड को अमेरिका ने अंतरराष्ट्रीय आतंकवादियों की लिस्ट में शामिल कर दिया है. पाकिस्तान लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था. इसे भी पाकिस्तान की विदेश नीति की जीत के रूप में देखा जा रहा है.

पाकिस्तान के सेना प्रमुख और फील्ड मार्शल आसिम मुनीर पिछले हफ़्ते अमेरिका के फ्लोरिडा में अमेरिकी जनरल माइकल कुरिला के रिटायरमेंट समारोह में शरीक होने गए थे.

By admin