• Fri. Dec 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या भारत के खिलाफ फेल हो गए ट्रंप के टैरिफ?:नवंबर में बढ़ा अमेरिका को निर्यात, जानें इसकी वजह और आंकड़े – Us President Donald Trump Tariffs On India Looming Failure As Exports Rise Amid Production Challenges Import

Byadmin

Dec 18, 2025


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तरफ से भारत पर लगाए गए 50 फीसदी आयात शुल्क के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते लगातार ढलान पर हैं। पहले अमेरिका को हो रहे व्यापार घाटे को लेकर लगाए गए 25 फीसदी टैरिफ के बाद ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर 25 प्रतिशत टैरिफ जुर्माने के तौर पर लगाया था। 27 अगस्त से प्रभावी हुए इस बढ़े हुए आयात शुल्क के चलते अगले दो महीने- सितंबर-अक्तूबर में भारत का अमेरिका को निर्यात घटा था। हालांकि, अब नवंबर में जो आंकड़े सामने आए हैं, उसके मुताबिक ट्रंप के टैरिफ को धता बताते हुए भारत का अमेरिका को निर्यात पिछले साल की तुलना में 22.6 फीसदी बढ़कर करीब सात अरब डॉलर तक पहुंच गया।

Trending Videos



ऐसे में यह जानना अहम है कि आखिर ट्रंप के टैरिफ के बावजूद भारत ने अपने निर्यात आंकड़ों को कैसे बनाए रखा है? किन सेक्टर्स ने इसमें बड़ी भूमिका निभाई? इसके अलावा क्या ट्रंप का टैरिफ के जरिए भारत से व्यापार घाटा कम करने का कदम असफल साबित हुआ है? इसकी वजहें क्या हैं? आइये जानते हैं…

By admin