• Thu. Jan 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या भूटान अपनी खुशहाली इस तरह बनाए रख सकता है?

Byadmin

Jan 9, 2025


भूटान चुनाव

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, जनवरी 2024 में भूटान की राजधानी थिम्पू में महिलाएं वोट डालने के लिए एक मतदान केंद्र में अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए

11 नवंबर 2024 का दिन भूटान के लिए ख़ास था. इस दिन देश में सार्वजनिक छुट्टी थी. इस दिन भूटान नरेश ज़िग्मे सिंग्ये वांगचुक का जन्मदिन है और सोलह साल पहले इसी दिन उन्होंने भूटान को लोकतांत्रिक देश घोषित किया था.

तत्कालीन भूटान नरेश का यह फ़ैसला असामान्य था और उसके बाद देश ने जिस संविधान को अपनाया वो भी सामान्य नहीं था. उस संविधान के एक अनुच्छेद मे कहा गया है कि सरकार देश की संप्रभुता की रक्षा करेगी, सुशासन और ख़ुशहाली प्रदान करेगी.

एक अन्य अनुच्छेद मे कहा गया है कि सरकार ऐसे कदम उठाने की कोशिश करेगी जिससे समाज में ‘ग्रॉस नेशनल हैप्पीनेस’ मज़बूत हो यानी सभी तबकों में खुशहाली रहे.

हालांकि, जनता की खुशहाली और संतोष को राष्ट्रीय विकास नीति के केंद्र में रखने से सभी लोग खुश नहीं हैं. भूटान में करोड़ों डॉलर की लागत से एक नया शहर बना कर इस समस्या का समाधान निकालने की भी कोशिश की जा रही है. तो इस हफ़्ते हम दुनिया जहान में यही जानने की कोशिश करेंगे कि क्या भूटान अपनी खुशहाली क़ायम रख सकता है?

By admin