• Mon. Mar 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या मुसलमानों का नीतीश कुमार से मोह भंग हो रहा है?

Byadmin

Mar 28, 2025


नीतीश कुमार

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, नीतीश कुमार की इफ़्तार पार्टी का कई मुस्लिम संगठनों ने बहिष्कार किया

  • Author, सीटू तिवारी
  • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की इस बार की इफ़्तार पार्टी ने राजनीतिक हलकों में खास ध्यान खींचा.

इमारत-ए-शरिया और छह अन्य मुस्लिम संगठनों ने इस आयोजन का बहिष्कार किया.

यह पहला मौक़ा था जब नीतीश कुमार की इफ़्तार दावत का इस तरह से विरोध हुआ. विरोध की वजह थी वक्फ़ संशोधन विधेयक 2024, जिस पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने समर्थन दिया है.

इस बहिष्कार ने नीतीश कुमार और बिहार के मुस्लिम समुदाय के रिश्तों की मौजूदा स्थिति को सार्वजनिक तौर पर सामने ला दिया है. वही संबंध जिसकी राजनीतिक ज़मीन उन्होंने बीते दो दशकों में तैयार की थी.

By admin