डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पिछले दिनों भारतीय सेना ने ऑपरेशन महादेव के तहत तीन आतंकियों को ढेर किया था। इसे लेकर दावा किया गया था कि ये तीनों आतंकी पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या करने वाले हमलावर थे।
अब सरकार ने तीनों आतंकियों की पहचान को लेकर स्पष्ट किया है और मीडिया रिपोर्ट और सोशल मीडिया पर चल रही खबरों का खंडन किया है कि वे तीनों आतंकी पहलगाम के हमलावर थे।
A report on identities and background of the Pahalgam attackers is being circulated through media/social media handles and attributed to the Services. No authorised media handle of the Indian Armed Forces has prepared or issued any such document. Neither have any remarks of this… pic.twitter.com/ywIvcFZMAC
— ANI (@ANI) August 4, 2025
रक्षा मंत्रालय ने किया स्पष्ट
रक्षा मंत्रालय की और से बयान जारी कर कहा गया है, “पहलगाम हमलावरों की पहचान और पृष्ठभूमि पर मीडिया रिपोर्ट/ सोशल मीडिया हैंडल्स के जरिए प्रसारित की जा रही है और इसे सेनाओं के हवाले से बताया जा रहा है। भारतीय सशस्त्र बलों के किसी भी अधिकृत मीडिया हैंडल ने ऐसा कोई दस्तावेज तैयार या जारी नहीं किया है।”
बयान में कहा गया है कि न ही सशस्त्र बलों के जनसंपर्क कार्यालयों या फिर मनोनीत प्रवक्ताओं द्वारा इस प्रकार की कोई टिप्पणी की गई है। यह रिपोर्ट खुले स्रोतों से एकत्रित मुठभेड़ के बाद की जानकारी का संकलन प्रतीत होती है।