• Tue. May 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्या सर्बिया के व्यापक विरोध प्रदर्शन उसके राष्ट्रपति को सत्ता से बाहर कर देंगे?

Byadmin

May 20, 2025


सर्बिया के बेलग्रेड में विरोध प्रदर्शन

इमेज स्रोत, DJORDJE KOSTIC/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, सर्बिया के बेलग्रेड में विरोध प्रदर्शन का एरियल व्यू. रविवार को हुए इस विरोध प्रदर्शन में हज़ारों लोगों ने हिस्सा लिया.

सर्बिया में एक दुर्घटना के बाद से ही राजनीतिक उथल-पुथल मची हुई है.

पिछले साल एक नवंबर को सर्बिया के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवीसाद में रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 16 यात्रियों की मौत हो गई थी.

दरअसल इस रेलवे स्टेशन से बेलग्रेड और बुडापेस्ट के बीच तीव्र रेल लाइन शुरू की जानी थी. इससे सर्बियाई राष्ट्रपति को काफ़ी राजनीतिक लाभ होने की अपेक्षा थी.

सरकार ने इस दुर्घटना को बड़ी त्रासदी करार दिया लेकिन कई आम लोगों के लिए यह सरकारी विफलता का एक और संकेत था.

By admin