• Sat. Jan 10th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

क्या हरिद्वार के कुंभ क्षेत्र में गैर हिंदुओं के प्रवेश को रोकने की तैयारी कर रही उत्तराखंड सरकार

Byadmin

Jan 10, 2026


हरिद्वार कुंभ के दौरान शाही स्नान करते साधु

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हरिद्वार कुंभ के दौरान शाही स्नान करते साधु (फ़ाइल फ़ोटो)

    • Author, आसिफ़ अली
    • पदनाम, बीबीसी हिंदी के लिए

हरिद्वार में प्रस्तावित कुंभ मेला क्षेत्र में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध की मांग ने उत्तराखंड की राजनीति और धार्मिक हलकों में नई बहस छेड़ दी है.

यह मांग गंगा सभा और कुछ संतों की ओर से उठाई गई है. गंगा सभा हर-की-पौड़ी घाट के रखरखाव की ज़िम्मेदारी संभालती है.

इस मांग के सामने आने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है और इस दिशा में काम किया जाएगा.

हरिद्वार को सनातन परंपरा में एक प्रमुख तीर्थ माना जाता है. यहां उठी इस मांग को लेकर संत समाज, धार्मिक संस्थाएं और राजनीतिक दल अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

By admin