• Sat. Jan 24th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

क्या है सोने का इतिहास?:जब पृथ्वी नहीं थी, तबसे ब्रह्मांड में मौजूद है ये धातु, जानें कैसे हुई इतनी मूल्यवान – Gold Price Rise In 2026 Know History Of Metal Why It Is So Expensive Extraction And Breaking Records Explained

Byadmin

Jan 24, 2026


बीते कुछ वक्त से सोना और चांदी नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। मौजूदा समय में सोना बीते सारे रिकॉर्ड तोड़ चुका है और 1.60 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर तक पहुंच चुका है। माना जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर जब तक स्थितियां स्थिर नहीं होतीं, तब तक निवेशकों का इस धातु पर विश्वास बना रहेगा और अधिक मांग की वजह से इसकी कीमतों में उछाल भी जारी रहेगा। 

Trending Videos



ऐसे में यह जानना अहम है कि सोना इतनी अहमियत क्यों रखता है? इसका इतिहास क्या है? इसकी कीमत बाकी अहम धातुओं- तांबा, जस्ता, चांदी से इतनी ज्यादा क्यों है? यहां कहां से आता है? इसकी कीमतें क्यों और कैसे लगातार बढ़ती रहीं? हालिया दिनों में सोने के भाव किस तेजी से बढ़े हैं और इसकी वजह क्या रही? आइये जानते हैं…

By admin