• Thu. Jan 22nd, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘क्या है G-RAM-G, मुझे नहीं पता’, राहुल के बयान पर भाजपा बोली- ये एंटी हिंदू हैं

Byadmin

Jan 22, 2026


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मनरेगा की जगह लाए गए जी-राम-जी गारंटी स्कीम का विरोध करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्हें इस नए कानून का नाम नहीं पता है।

राहुल गांधी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम पर फोकस करने वाले एक इवेंट में कहा, ‘मुझे नहीं पता जी-राम-जी क्या है!’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी इसी तरह की बात कही। इस पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राहुल गांधी की टिप्पणियों ने कांग्रेस की हिंदू विरोधी मानसिकता को बेनकाब कर दिया है।

राहुल गांधी ने क्या कहा?

दिल्ली के जवाहर भवन में कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, “मनरेगा ने हर गरीब व्यक्ति को रोजगार का अधिकार दिया… जिसे (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी खत्म करना चाहते हैं।” इसके साथ ही राहुल गांधी ने कृषि कानून का जिक्र करते हुए कहा, “कुछ समय पहले, किसानों ने सरकार पर दबाव डालकर कड़े कृषि कानून वापस करवा दिए थे… (अब) अगर हम सब साथ खड़े होते हैं तो ये लोग डरपोक हैं (और) मोदी जी पीछे हट जाएंगे और मनरेगा फिर से शुरू हो जाएगा।”

इस बीच, मल्लिकार्जुन खरगे ने हमला करते हुए कहा कि भाजपा महात्मा गांधी का नाम लोगों की यादों से मिटाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस बजट सत्र के दौरान संसद में इस मुद्दे को फिर से उठाएगी।

विपक्ष बना रहा भाजपा पर दबाव

राहुल गांधी और खरगे की ये टिप्पणियां ऐसे समय आई हैं जब विपक्ष बीजेपी पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। कर्नाटक और तमिलनाडु जैसे राज्यों में MNREGA के समर्थन में प्रस्ताव पास करने के संकेत दिए

By admin