Indian Air Defence पाकिस्तान ने जिन 15 शहरों को निशाना बनाने की नाकाम कोशिश की उनके नाम हैं अवंतीपुरा श्रीनगर जम्मू पठानकोट अमृतसर कपूरथला जालंधर लुधियाना आदमपुर भटिंडा चंडीगढ़ नल फलौदी उत्तरलाई और भुज। हालांकि पाकिस्तान के मंसूबों पर भारत के S-400 एयर डिफेंस सिस्टम ने पानी फेर दिया। वहीं भारत ने पाकिस्तान के लाहौर में उसके एयर डिफेंस को हारोप ड्रोन की मदद से तबाह कर दिया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों पर हवाई हमले करने की कोशिश की लेकिन भारतीय वायुसेना और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम (S 400 Air Defence System) ने उसकी इस नापाक चाल को पूरी तरह नाकाम कर दिया। इसके अलावा भारत ने पाकिस्तान के लाहौर में उसके एयर डिफेंस को हारोप ड्रोन की मदद से तबाह कर दिया।
किन शहरों को पाकिस्तान ने बनाया था निशाना?

आइए जानते हैं एयर सिस्टम होता है क्या है और कैसे काम करता है?
क्या होता है एयर डिफेंस सिस्टम?
एयर डिफेंस सिस्टम (Indian Air Space Defence) एक ऐसा टेक्नोलॉजी और हथियारों का सेटअप है जो किसी मुल्क या इलाके को हवाई हमलों से बचाने के लिए इस्तेमाल होता है। ये हमले दुश्मन के जहाज (फाइटर जेट), मिसाइल, ड्रोन या रॉकेट से हो सकते हैं।
- रडार: सबसे पहले रडार दुश्मन के जहाज या मिसाइल को ढूंढता है। ये आसमान में नजर रखता है और फौरन खबर देता है।
- मिसाइल या हथियार: जब खतरा पकड़ा जाता है, तो एयर डिफेंस सिस्टम अपनी मिसाइल या तोपों से उसका पीछा करता है और उसे तबाह कर देता है।
- कंट्रोल सेंटर: सारा सिस्टम एक कंट्रोल रूम से चलता है, जहां फौजी अफसर फैसला लेते हैं कि क्या करना है। मान लीजिए कोई दुश्मन का ड्रोन आपके शहर की तरफ आ रहा है। एयर डिफेंस सिस्टम का रडार उसे देख लेता है, फिर तेज़ी से एक मिसाइल छोड़ता है जो उस ड्रोन को हवा में ही उड़ा देता है। इस तरह शहर महफूज रहता है।
भारत के पास एयर डिफेंस के लिए क्या क्या विकल्प हैं मौजूद?
भारत के पास जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल सिस्टम है, जो दुश्मन के टारगेट का जमीन से हवा में नेस्तनाबूत कर सकती है। इसमें आकाश मिसाइल सिस्टम, SPYDER, बराक-8, MR-SAM और LR-SAM जैसी मिसाइलें आती हैं।
भारत का आकाश मिसाइल सिस्टम (Indian Missiles Systems) स्वदेशी सिस्टम है, जो छोटी और मझोली दूरी की मिसाइलों को रोकता है। इसे DRDO ने विकसित किया है। ये हर मौसम में सटीक निशाना साध सकता है।
- SPYDER: इजराइल से लिया गया, छोटी और मझोली दूरी का मोबाइल सिस्टम।
- बराक-8: भारत और इज़राइल ने मिलकर बनाया, जो समंदर और जमीन दोनों पर इस्तेमाल हो सकता है।
- MR-SAM और LR-SAM: मझोली और लंबी दूरी की मिसाइलें, जो कई खतरों को एक साथ रोक सकती हैं।
दूसरी ओर भारत का इंटीग्रेटेड एयर कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम (IACCS) भी एक ऑटोमेटेड हथियार है, जो हवाई सुरक्षा और हमलावर ऑपरेशनों कर सकता है। ये रडार, सेंसर, और कंट्रोल सेंटर को मिलाकर ये आसमान की पल-पल की खबर रखता है।इसके अलावा S-400 ट्रायम्फ सिस्टम सबसे उन्नत एयर डिफेंस सिस्टम है। इसे रूस से खरीदा गया है और ये लंबी दूरी का ताकतवर सिस्टम है। ये जहाज, क्रूज मिसाइल, और बैलिस्टिक मिसाइलों को 400 किलोमीटर तक रोक सकता है। भारत ने इसी एयर डिफेंस सिस्टम (Sudarshan Chakra Air Defence System) के जरिए पाकिस्तानी मिसाइलों को तबाह कर दिया।
Source:
- DRDO
- Ministry of Defence Reports
- Press Information Bureau (PIB)
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप