• Sun. Jan 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्यों छिड़ी है वर्किंग आवर पर बहस, ज़्यादा काम करने का क्या हो सकता है असर

Byadmin

Jan 12, 2025


सरकारी दफ्तर में काम करती एक महिला

इमेज स्रोत, MANAN VATSYAYANA/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, दफ्तर में काम करती एक महिला (सांकेतिक तस्वीर)

लार्सन एंड टूब्रो के चेयरमैन एस. एन. सुब्रह्मण्यन का कहना है कि कर्मचारियों को सप्ताह में 90 घंटे काम करना चाहिए और लोगों को रविवार को भी काम करना चाहिए.

उनके इस बयान पर कई जाने माने लोगों ने प्रतिक्रिया दी है और इसपर एक बार फिर से बहस छिड़ी हुई है कि कर्मचारियों को सप्ताह में कितने घंटे काम करने चाहिए.

मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी में इस मुद्दे पर लिखा कि कंपनियों में शीर्ष पदों पर बैठे लोगों की ओर से इस तरह के बयान आना चौंकाने वाला है. उन्होंने इस स्टोरी में #mentalhealthmatters यानी मानसिक स्वास्थ्य को महत्वपूर्ण बताने वाला हैशटैग भी इस्तेमाल किया.

इससे पहले इंफोसिस के फाउंडर नारायणमूर्ति भी सप्ताह में 70 घंटे काम करने की बात कह चुके हैं.

By admin