• Fri. Nov 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्रिकेटर होटल में फंसे, आयोजक भागे, गेल जैसे खिलाड़ियों वाली लीग क्यों हुई फ़ेल

Byadmin

Nov 7, 2025


क्रिकेट लीग बीच में रुकने से स्थानीय खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में निराशा है

इमेज स्रोत, Muheeb Malik

इमेज कैप्शन, क्रिकेट लीग बीच में रुकने से स्थानीय खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में निराशा है

एक प्राइवेट क्रिकेट लीग को लेकर कश्मीर में विवाद खड़ा हो गया है. आरोप है कि आयोजक टूर्नामेंट के बीच में ही उसे छोड़कर चले गए और खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ़ को उनका पैसा भी नहीं मिला. यहां तक कि होटल के बिलों का भुगतान भी नहीं किया.

इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (IHPL) को पंजाब की युवा सोसायटी नाम की एक गैर-लाभकारी संस्था ने आयोजित किया था.

इस क्रिकेट लीग की शुरुआत काफ़ी अच्छी रही. शुरुआती मैचों में क्रिस गेल और डेवॉन स्मिथ जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों ने हिस्सा लिया, जिससे स्थानीय खिलाड़ियों को इन क्रिकेट दिग्गजों के साथ मेलजोल का मौका मिला.

मगर कुछ ही मैचों के बाद टूर्नामेंट रोक दिया गया. ये बताया जा रहा है कि इसके बाद होटल मालिकों और खिलाड़ियों को अपना भुगतान पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है.

आरोप है कि आयोजक एक नवंबर की रात कश्मीर से अचानक चले गए. उस समय तक लीग के केवल 12 मैच ही खेले गए थे. ये लीग 25 अक्तूबर को शुरू हुई थी और आठ नवंबर तक चलनी थी.

By admin