क्यों हुई पाकिस्तान की बेइज्जती?
दरअसल पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मेजबान देश है। लेकिन टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है। लंबी बहस के बाद आईसीसी ने ये तय किया था कि टीम इंडिया अगर पाकिस्तान नहीं जाएगी तो दुनिया की बाकी टीमें उनसे अपने मैच खेलने दुबई आएंगी। अब ये जान लीजिए कि पाकिस्तान का मजाक क्यों उड़ रहा है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास का पहला ऐसा देश बन गया है जो अपनी ही मेजबानी में अपना देश छोड़कर किसी दूसरे देश में मैच खेलने जा रहा है।
लंबे बवाल के बाद हुआ था फैसला
इसी के चलते सोशल मीडिया पर तमाम देशों के क्रिकेट फैंस पाकिस्तान का मजाक बना रहे हैं। लोग इसे पाकिस्तान की बेइज्जती मान रहे हैं। हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी कि पीसीबी ने खूब जोर लगाया था कि वो किसी तरह भारतीय टीम को पाकिस्तान क्रिकेट खेलने बुला लें। लेकिन आईसीसी के साथ लंबी मीटिंग के बाद ये फैसला लिया गया कि दोनों देश एक-दूसरे के यहां क्रिकेट अब नहीं खेलेंगे और इनके मुकाबले किसी न्यूटरल वेन्यू पर खेले जाएंगे।
2017 का बदला लेना है
टीम इंडिया को पाकिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी में अपना बदला भी लेना है। दरअसल आखिरी बार जब 2017 में ये दोनों टीमें फाइनल में टकराई थीं तो पाकिस्तान ने टीम इंडिया को 180 रन से हराकर खिताब जीत लिया था। ऐसे में टीम इंडिया अब पाकिस्तान को हल्के में लेने की गलती बिलकुल नहीं करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मुकाबले में जहां पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड से 60 रन से हार गई, वहीं टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर अपना अभियान शुरू किया।