• Thu. Oct 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान एक 17 साल के लड़के की कैसे हुई मौत

Byadmin

Oct 30, 2025


बेन ऑस्टिन

इमेज स्रोत, SPECIAL ARRANGEMENT

इमेज कैप्शन, मेलबर्न के 17 साल के क्रिकेटर बेन ऑस्टिन की गेंद लगने से मौत हो गई

मेलबर्न में प्रैक्टिस के दौरान क्रिकेट बॉल लगने से 17 साल के एक ऑस्ट्रेलियाई किशोर की मौत हो गई.

17 साल के बेन ऑस्टिन मंगलवार को फर्नट्री गली में नेट्स पर प्रैक्टिस कर रहे थे. उन्होंने हेलमेट पहन रखा था लेकिन नेक गार्ड नहीं पहना था.

प्रैक्टिस के दौरान वो गेंद फेंकने वाली मशीन से डाली जा रही गेंदों का सामना कर रहे थे. लेकिन एक गेंद उनकी गर्दन में लग गई.

इमरजेंसी स्टाफ़ के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद बेन को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. उन्हें लाइफ़ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया लेकिन गुरुवार को उनकी मृत्यु हो गई.



By admin