• Fri. Jan 9th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

‘क्रिकेट में वोट भी हैं, नोट भी’, पाकिस्तान से ब्लॉग

Byadmin

Jan 8, 2026


क्रिकेट मैच में झंडा लहराती एक प्रशंसक

इमेज स्रोत, Getty Images

हमारा इलाक़ा, जिसे आम तौर पर पाक-ओ-हिंद और सबकॉन्टिनेंट कहा जाता है, वहां कई धर्म हैं.

हिंदू धर्म में आपको हर तरह के हिंदू मिल जाएंगे, ईसाइयों के अनगिनत गोत्र हैं और सिख समुदाय में भी आपको हर तरह के सिख भाई मिल जाएंगे. अगर कहीं चार मुसलमान बैठ जाएं, तो बात बहस से शुरू होकर मरने मारने तक आ जाएगी कि सही मुसलमान कौन है.

अंग्रेज़ यहां आए और अपने पीछे कई कमियां छोड़ गए, लेकिन वे हमें एक नया धर्म भी दे गए, जिसका नाम है – क्रिकेट.

यह हिंदुस्तान और पाकिस्तान और फिर पाकिस्तान, बांग्लादेश बन गया. बॉर्डर बदल गए लेकिन क्रिकेट के धर्म की पूजा करने वालों के अपने ही बॉर्डर हैं, उनके अपने कौमी तराने हैं, अपने रीति-रिवाज हैं और यहां तक कि उनकी तारीखें भी अपनी हैं.

By admin