• Tue. Jan 13th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

क्रिटिकल मिनरल्स पर अमेरिका में हुई बैठक के बारे में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या बताया?

Byadmin

Jan 13, 2026


ईरान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन होने के साथ ही उसके समर्थन में भी रैली निकाली जा रही है

ईरान में अमेरिका की वर्चुअल एम्बेसी ने अमेरिकी नागरिकों के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी करते हुए उन्हें तुरंत ‘ईरान छोड़ने’ को कहा है.

इसमें कहा गया है, “पूरे ईरान में विरोध प्रदर्शन बढ़ रहे हैं और ये हिंसक हो सकते हैं. इससे गिरफ़्तारियां हो सकती हैं और लोग घायल हो सकते हैं. सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, सड़कें बंद होना, पब्लिक ट्रांसपोर्ट में रुकावट और इंटरनेट बंद होना जारी है.”

“ईरान सरकार ने मोबाइल, लैंडलाइन और इंटरनेट नेटवर्क तक पहुंच को सीमित कर दिया है. एयरलाइंस ईरान आने-जाने वाली उड़ानों को सीमित कर रही हैं या रद्द कर रही हैं. कई एयरलाइंस ने शुक्रवार, 16 जनवरी तक अपनी सेवा रोक दी है.”

अमेरिकी नागरिकों को सलाह दी गई है कि उन्हें संपर्क के दूसरे तरीक़े खोजने चाहिए. साथ ही, अगर ऐसा करना सुरक्षित हो, तो आर्मीनिया या तुर्की से ज़मीन के रास्ते ईरान छोड़ने के बारे में सोचना चाहिए.

ईरान में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को एडवाइज़री दी गई है, “अगर ईरान से नहीं निकल सकते हैं, तो कोई सुरक्षित जगह खोजें. अपने पास खाना, पानी, दवाइयां और दूसरी ज़रूरी चीज़ों का स्टॉक रखें. प्रदर्शनों से बचें और अपने आसपास के माहौल की जानकारी रखें.”

अमेरिका की ईरान में कोई राजनयिक मौजूदगी नहीं है. स्विट्जरलैंड अमेरिका के लिए प्रोटेक्टिंग पावर के तौर पर काम करता है. यहां अमेरिका का विदेश मंत्रालय यूएस वर्चुअल एम्बेसी ईरान (https://ir.usembassy.gov/) के ज़रिए जानकारी मुहैया कराता है.

ईरान में लगभग दो हफ़्तों से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं. इस बीच ईरान सरकार के समर्थन में भी रैलियां निकाली जा रही हैं.

By admin