• Wed. Jan 21st, 2026

24×7 Live News

Apdin News

क्रिप्टो अपराधियों ने पुराने हथकंडे अपनाकर कैसे चुराए करीब 71 करोड़ डॉलर

Byadmin

Jan 21, 2026


क्रिप्टो फ़्रॉड की एक काल्पनिक तस्वीर जिसमें एक हुडी पहने हुए व्यक्ति के चेहरे की जगह बिटकॉइन है और उसके हाथ में फ़ोन

इमेज स्रोत, Getty Images

क्रिप्टोकरेंसी चोरी हो जाना एक अलग ही तरह का दर्द देता है. इसकी वजह यह है कि हर लेन-देन एक डिजिटल बहीखाते में दर्ज होता है, जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है. यानी अगर कोई आपका पैसा लेकर उसे अपने क्रिप्टो वॉलेट में डाल दे, तो भी वह पैसा ऑनलाइन सबको दिखाई देता रहता है.

हेलेन के लगभग 3 लाख 15 हज़ार डॉलर (करीब 29 करोड़ रुपये) के क्रिप्टो कॉइन चोरी हो गए हैं. वह कहती हैं, “आप सार्वजनिक ब्लॉकचेन पर साफ़ देख सकते हैं कि आपका पैसा वहीं पड़ा है, लेकिन उसे वापस लेने के लिए आप कुछ भी नहीं कर सकते.”

वह कहती हैं कि यह ऐसा ही है जैसे आप किसी चोर को अपनी सबसे कीमती चीज़ें उठाकर एक ऐसी खाई के उस पार जमा करते हुए देख रहे हों, जिसे आप किसी तरह पार नहीं कर सकते.

ब्रिटेन के रहने वाली हेलेन और उनके पति रिचर्ड (बदला हुआ नाम) पिछले सात साल से कार्डानो नाम की क्रिप्टो करेंसी ख़रीद कर और जमा कर रहे थे.

By admin