• Wed. Oct 29th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘क्लाउड सीडिंग’ दिल्ली में नहीं रही सफल, कृत्रिम बारिश की योजना कैसे हुई नाकाम

Byadmin

Oct 29, 2025


इंडिया गेट पर एक राहगीर

इमेज स्रोत, Amarjeet Kumar Singh/Anadolu via Getty Images

इमेज कैप्शन, दिवाली के बाद दिल्ली में प्रदूषण में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ‘क्लाउड सीडिंग’ के ज़रिए बारिश करवा कर बढ़े हुए प्रदूषण से लड़ने की कोशिश की गई थी.

वायु प्रदूषण की मार झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण नियंत्रण के मक़सद से मंगलवार को कृत्रिम बारिश कराने की कोशिश की गई लेकिन ये प्रयास नाकाम रहा.

सेसना विमान ने आईआईटी कानपुर की हवाई पट्टी और फिर बाद में मेरठ की हवाई पट्टी से उड़ान भरी और दिल्ली में ‘क्लाउड सीडिंग’ की.

इन विमानों ने खेकड़ा, बुराड़ी, उत्तरी करोल बाग़, मयूर विहार, सादकपुर, भोजपुर और अन्य इलाक़ों में क्लाउड सीडिंग के लिए हाइग्रोस्कोपिक नमक के फ्लेयर छोड़े.

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने इन प्रयासों की पुष्टि करते हुए बताया कि अलग-अलग आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) की स्थिति में बारिश की संभावना के लिए जानकारी इकट्ठा करने के लिए प्रयोग किए गए. उन्होंने कहा कि वातावरण में आर्द्रता बारिश होने के लिए ज़रूरी मात्रा से काफ़ी कम थी.



By admin