• Sun. Dec 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

क्लैट की ऑल इंडिया टॉपर गीताली ने बताया कैसे की तैयारी- इंटरव्यू

Byadmin

Dec 21, 2025


वीडियो कैप्शन, क्लैट की ऑल इंडिया टॉपर गीताली ने बताया कैसे की तैयारी- इंटरव्यू

क्लैट की ऑल इंडिया टॉपर गीताली ने बताया कैसे की तैयारी

राजस्थान के श्रीगंगानगर की रहने वालीं गीताली गुप्ता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

इस वीडियो में वो अपना रिज़ल्ट देखकर खुशी से रोती हुई नज़र आ रही हैं.

गीताली ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट यानी CLAT 2026 यूजी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक वन हासिल की है.

उन्होंने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के साथ बातचीत में बताया कि इस परीक्षा की तैयारी कैसे की.

इसके साथ ही उन्होंने अपने परिवार के सहयोग और पसंदीदा वकीलों के बारे में भी बताया.

रिपोर्टः मोहर सिंह मीणा

वीडियो शूटः मृदुल गुप्ता

एडिटिंगः निमित वत्स

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

By admin