• Sat. Apr 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

खराब फील्डिंग और घटिया बैटिंग… हार के बाद फूटा अक्षर पटेल का गुस्सा, किसी को नहीं छोड़ा! – axar patel statement what did delhi capitals captain say after defeat against mumbai indians

Byadmin

Apr 14, 2025


नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 29वें मैच मेंदिल्ली कैपिटल्स को अपने घर में 12 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। मुंबई इंडियंस के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए पारी के 19वें ओवर में दिल्ली की टीम मैच में बनी हुई थी, लेकिन रन आउट की हैट्रिक से टीम ने मैच को गंवा दिया। इस करीबी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल काफी निराश दिखे। मैच के बाद अक्षर पटेल ने मध्यक्रम में बल्लेबाजों के खराब शॉट सिलेक्शन को हार का जिम्मेदार मानाअक्षर पटेल ने कहा, ‘हमने मैच जीत लिया था। मेरा मानना है कि मध्य क्रम से हमारे कुछ खराब शॉट और आसानी से विकेट गंवाए। यही कारण है कि एक ओवर शेष रहते 12 रन से हार गए, फिर भी हम जीत सकते थे। ऐसा हर बार नहीं हो सकता कि निचले क्रम के खिलाड़ी आपको मैच जिताए। कभी-कभी होता है जब आप गलत शॉट खेलते हैं, इसलिए मुझे नहीं लगता कि इसके बारे में बहुत ज्यादा सोचने का कोई मतलब है।’

मुंबई से मिला था आसान टारगेट
दिल्ली की पिच पर मुंबई से मिले टारगेट को लेकर अक्षर पटेल ने कहा, ‘मुझे लगा कि 205 रन का लक्ष्य बढ़िया था क्योंकि यह अच्छी पिच थी और ओस भी आ रही थी। हमने फील्डिंग में कुछ गलतियां की। अगर कैच नहीं छूटते तो टारगेट और कम रहता। इंपैक्ट सब के रूप में करुण नायर ने शानदार खेला दिखाया।’

उन्होंने स्पिन गेंदबाजों की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे अपने तीनों स्पिनरों को गेंदबाजी करने से आत्मविश्वास मिलता है। तीनों में से दो पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं। कुलदीप इस सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी कर रहे हैं। जब भी मुझे विकेट की जरूरत होती है, मैं उनके पास जाता। मुझे लगता है कि आज बहुत सारी अच्छी चीजें हुईं, हमें बस इस मैच को भूल जाना चाहिए।’

क्या रहा दिल्ली और मुंबई के बीच पूरे मैच का हाल
दिल्ली और मुंबई के बीच मुकाबले की बात करें तो मुंबई इंडियंस को टॉस हारने के बाद पहल बल्लेबाजी का न्योता मिला था। पहले बैटिंग करते हुए मुंबई तिलक वर्मा की अर्धशतकीय पारी से 205 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में दिल्ली की टीम 1 ओवर रहते 193 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस तरह मुंबई ने मैच को 12 रन से अपने नाम किया।

By admin