• Wed. Apr 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ख़ामेनेई ने ट्रंप की बमबारी की धमकी का ये दिया जवाब

Byadmin

Mar 31, 2025


आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ईद के मौक़े पर प्रार्थना करते हुए

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने कहा है कि अगर अमेरिका ईरान में बग़ावत कराने की कोशिश करता है तो देश इसका पहले की तरह जवाब देगा

ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली ख़ामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान पर बमबारी करने की धमकी का जवाब दिया है.

ईद-उल-फ़ितर की नमाज़ के दौरान अपने भाषण में उन्होंने कहा है, कि “धमकियाँ हमें बुराई की ओर ले जाएंगी.”

ख़ामेनेई ने कहा, “हमें नहीं लगता कि कोई बाहरी ताक़त ईरान पर हमला करेगी.”

दरअसल बीते कई दिनों अमेरिका और ईरान के बीच एक बार फिर ज़ुबानी जंग छिड़ी हुई है. दोनों के बीच कोई राजनयिक संबंध नहीं हैं.

By admin