• Tue. Dec 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ख़ालिदा ज़िया के भारत के साथ रिश्ते कैसे थे?

Byadmin

Dec 30, 2025


अपनी 2015 की बांग्लादेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ालिदा ज़िया से भी मुलाक़ात की थी. तब वे विपक्ष की नेता थीं.

इमेज स्रोत, @narendramodi

इमेज कैप्शन, अपनी 2015 की बांग्लादेश यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ख़ालिदा ज़िया से भी मुलाक़ात की थी. तब वे विपक्ष की नेता थीं. (फ़ाइल फ़ोटो)

ख़ालिदा ज़िया आख़िरी बार वर्ष 2012 में भारत आईं थीं, वो भी बांग्लादेश में विपक्ष की नेता के तौर पर.

उनको भारत सरकार ने आमंत्रित किया था और भारत के हर बड़े नेता ने उनके साथ मुलाक़ात की थी.

तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने उन्हें दिन के खाने पर बुलाया था.

इसके अलावा उनकी मुलाक़ात उस समय की विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज से भी हुई थी.

उस समय के विदेश मंत्री सलमान ख़ुर्शीद के साथ हैदराबाद हाउस में उनकी लंबी बातचीत हुई थी.

By admin