• Wed. Dec 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ख़ालिदा ज़िया के शव को दफ़नाया गया, बेटे तारिक़ रहमान ने क्यों मांगी माफ़ी?

Byadmin

Dec 31, 2025


तारिक़ रहमान अपने पत्नी ज़ुबैदा रहमान और बेटी ज़ाएमा रहमान के साथ

इमेज स्रोत, BNP

इमेज कैप्शन, तारिक़ रहमान मां ख़ालिदा ज़िया के शव को दफ़नाने के दौरान अपनी पत्नी ज़ुबैदा रहमान और बेटी ज़ाएमा रहमान के साथ

बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री और बीएनपी चेयरपर्सन ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार को उनके शव को राजकीय सम्मान के साथ ढाका में दफ़ना दिया गया.

देश की पहली महिला प्रधानमंत्री और तीन बार इस पद पर रहीं ख़ालिदा के शव को ढाका के ज़िया उद्यान में दफ़नाया गया है.

उनके पति और पूर्व राष्ट्रपति ज़िया उर रहमान की क़ब्र भी यहीं है.

ख़ालिदा ज़िया के जनाज़े की नमाज़ नेशनल पार्लियामेंट बिल्डिंग के साउथ प्लाज़ा में अदा की गई.

इस मौक़े पर बड़ी संख्या में लोगों के साथ-साथ बीएनपी के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक भी मौजूद थे.

By admin