• Sun. Jan 18th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ख़ुफ़िया हवाई मिशन की पूरी कहानी, विमान में था सोमालिया के पूर्व राष्ट्रपति का शव

Byadmin

Jan 18, 2026


सोमालिया से भागने के चार साल बाद नाइजीरिया में निर्वासन में सियाद बर्रे की मृत्यु हो गई.

इमेज स्रोत, Corbis/Getty Images

इमेज कैप्शन, सोमालिया से भागने के चार साल बाद नाइजीरिया में निर्वासन में सियाद बर्रे की मृत्यु हो गई.

9 जनवरी 1995 की तारीख थी. कीनिया के दो पायलट राजधानी नैरोबी के पास विल्सन हवाई अड्डे पर अपने दफ्तर में थे.

तभी एक अनजान व्यक्ति वहां आया. उसने दोनों पायलटों से एक पूर्व राष्ट्रपति के शव को एक देश से दूसरे देश ले जाने के लिए कहा.

काम जोखिम भरा था, क्योंकि शव सोमालिया पर शासन कर चुके सियाद बर्रे का था, जिन्हें अपने ही देश से निर्वासित किया जा चुका था. जो शख्स उनके शव को ले जाने की गुज़ारिश लेकर आया था, वह नाइजीरिया का एक राजनयिक था.

ब्लू बर्ड एविएशन नाम की कंपनी चलाने वाले दो पायलट हुसैन मोहम्मद अंशूर और मोहम्मद आदन ऐसे आग्रह को सुनकर हैरान रह गए थे.

By admin