राजस्थान सरकार ने खरीफ 2024 ऋण भुगतान की तिथि बढ़ाई
सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों की भुगतान तिथि बढ़ाई एक महीने तक आगे बढा दी गई है। इससे प्रदेश के 2.19 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। दक ने बताया कि इस सम्बन्ध में वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा पैक्स/लैम्प्स के माध्यम से खरीफ-2024 में ऋण प्राप्त करने वाले किसान अब 30 जून 2025 अथवा ऋण लेने की दिनांक से 12 माह, जो भी पहले हो, ऋण राशि चुका सकेंगे। पूर्व में ऋण चुकाने की अवधि 31 मार्च 2025 निर्धारित थी। किसानों की ओर से इसे आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। राज्य सरकार ने इस मांग को स्वीकार करते हुए किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।
बिना ब्याज राशि का उपयोग कर सकेंगे किसान
मंत्री दक ने बताया कि किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाने के लिए केंद्रीय सहकारी बैंकों के मार्फत अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस ऋण का कोई ब्याज किसानों ने नहीं लिया जाता है। समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों को 2 प्रतिशत जुर्माना देना होता है। ऐसे में ऋण अदायगी की तिथि को बढाकर राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के 2.19 लाख किसानों ने 778 करोड़ रुपए का ऋण ले रखा है। इस राशि का अब वे बिना ब्याज उपयोग कर सकेंगे।