• Thu. Apr 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

खुशखबरी! भजनलाल शर्मा ने दी बड़ी राहत, 778 करोड़ रुपये का ऋण लेने वाले 2.19 लाख किसानों को मिला ये फायदा – rajasthan crop loan repayment deadline extended till april 30 for 219 lakh farmers cm bhajanlal sharma provides major relief

Byadmin

Apr 2, 2025


जयपुर : राजस्थान दिवस समारोह के तहत सूबे के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेशवासियों को कई बड़ी सौगातें दी थी। लगातार सात दिन तक चले अलग अलग समारोह में हर वर्ग के लिए राहत देने के ऐलान किए गए। अब नए वित्तीय वर्ष के शुरू होने के पहले ही दिन राज्य सरकार ने प्रदेश के किसानों को बड़ी सौगात दी है। राज्य सरकार ने किसानों से फसली ऋण चुकाने के लिए एक महीने का और समय दिया है। यानी किसान अब 30 अप्रैल तक फसली ऋण जमा करा सकेंगे। सरकार के इस फैसले से प्रदेश के 2.19 लाख किसानों के चेहरे खिल गए हैं। ऋण लेने वाले किसान अब बिना ब्याज राशि का उपयोग कर सकेंगे।

राजस्थान सरकार ने खरीफ 2024 ऋण भुगतान की तिथि बढ़ाई



सहकारिता मंत्री गौतम कुमार दक ने बताया कि राज्य सरकार ने राज्य के किसानों को बड़ी राहत देते हुए खरीफ-2024 में वितरित अल्पकालीन फसली ऋणों की भुगतान तिथि बढ़ाई एक महीने तक आगे बढा दी गई है। इससे प्रदेश के 2.19 लाख से अधिक किसानों को लाभ मिलेगा। दक ने बताया कि इस सम्बन्ध में वित्त विभाग से स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। केन्द्रीय सहकारी बैंकों द्वारा पैक्स/लैम्प्स के माध्यम से खरीफ-2024 में ऋण प्राप्त करने वाले किसान अब 30 जून 2025 अथवा ऋण लेने की दिनांक से 12 माह, जो भी पहले हो, ऋण राशि चुका सकेंगे। पूर्व में ऋण चुकाने की अवधि 31 मार्च 2025 निर्धारित थी। किसानों की ओर से इसे आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। राज्य सरकार ने इस मांग को स्वीकार करते हुए किसानों को बड़ा तोहफा दिया है।

बिना ब्याज राशि का उपयोग कर सकेंगे किसान

मंत्री दक ने बताया कि किसानों को आर्थिक रूप से संबल बनाने के लिए केंद्रीय सहकारी बैंकों के मार्फत अल्पकालिक ऋण उपलब्ध कराया जाता है। इस ऋण का कोई ब्याज किसानों ने नहीं लिया जाता है। समय पर ऋण नहीं चुकाने वाले किसानों को 2 प्रतिशत जुर्माना देना होता है। ऐसे में ऋण अदायगी की तिथि को बढाकर राज्य सरकार ने किसानों को बड़ी राहत दी है। प्रदेश के 2.19 लाख किसानों ने 778 करोड़ रुपए का ऋण ले रखा है। इस राशि का अब वे बिना ब्याज उपयोग कर सकेंगे।

By admin