• Thu. Nov 28th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

खौफनाक घटना… टॉयलेट में बहा दिया नवजात, प्लंबर ने पाइप लाइन खोली तो दिखा कुछ ऐसा; फटी रह गई आंखें

Byadmin

Nov 28, 2024


कर्नाटक के रामनगर जिले के हारोहल्ली में स्थित एक अस्पताल में नवजात को शौचालय में बहा दिया गया। पुलिस को संदेह है कि शिशु एक या दो दिन का था और यह घटना मंगलवार रात या बुधवार की हो सकती है। इस घटना से अस्पताल के डॉक्टर कर्मचारी और स्थानीय लोग स्तब्ध हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आईएएनएस, रामनगर। कर्नाटक के रामनगर जिले के हारोहल्ली में एक भयावह घटना सामने आई। एक नवजात शिशु को अस्पताल के शौचालय में बहा दिया गया। शिशु का शव अस्पताल के भूतल पर स्थित शौचालय में मिला।

जब शौचालय में रुकावट देखी गई, तो सफाई कर्मचारियों और प्लंबर को इसे ठीक करने के लिए कहा गया। जब वह लाइन को ठीक कर रहे थे तो पहले उन्हें लगा की कोई कपड़ा फंस गया है, लेकिन बाद में पता चला की नवजात का शव फंसा हुआ है।

उपकरणों की मदद से निकाला शव

पुलिस के अनुसार, वहां मौजूद सफाई कर्मचारी, प्लंबर और अन्य लोग नवजात शिशु का शव वहां देखकर चौंक गए। शौचालय में रुकावट पैदा करने वाले पदार्थों को बाहर निकालने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले उपकरणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। शव पूरी तरह से फूल गया था, जिसकी वजह से पानी फ्लोर तक बहने लगा।

इस संबंध में पूछताछ शुरू

पुलिस को संदेह है कि आरोपियों ने बच्चे के जन्म की बात छिपाने की कोशिश की होगी। इस घटना से लोगों में आक्रोश है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गतिविधियों के बारे में सुराग के लिए अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

हर एंगल पर जांच कर रही पुलिस

पुलिस ने कहा कि उन्हें नवजात शिशु के लापता होने के बारे में कोई शिकायत नहीं मिली है और उन्हें संदेह है कि अपराध में मां शामिल है या बच्चे को किसी अन्य स्थान से यहां लाया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सीसीटीवी फुटेज और अन्य विस्तृत जानकारी का इंतजार है।

मां ने गलती से बच्ची की हत्या कर दी

बता दें कि इससे पहले 6 नवंबर को बेंगलुरु में अपने दादा-दादी के घर में एक महीने की बच्ची ओवरहेड टैंक में मृत पाई गई थी। पुलिस को लड़की की मौत में मां की संलिप्तता का संदेह है। सूर्या सिटी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया था और पाया था कि मां ने गलती से बच्ची की हत्या कर दी और उसके शव को पानी की टंकी में फेंक दिया था।

By admin