• Thu. Mar 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गर्ल्स स्टूडेंट और महिला स्टाफ का यौन शोषण! जयपुर के नामी कॉलेज का प्रिंसिपल सस्पेंड, हंगामे के बाद आया नया मोड – jaipur womens polytechnic college principal accused of sexual harassment by students and staff suspended after investigation

Byadmin

Mar 11, 2025


जयपुर: ब्यावर में स्कूली छात्राओं के साथ हुए दुष्कर्म कांड का मामला अभी शांत ही नहीं हुआ। इससे पहले ही जयपुर में कॉलेज गर्ल्स के साथ हुआ एक कांड सामने आया है। जयपुर शहर के प्रताप नगर स्थित पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज की छात्राओं और स्टाफ ने प्रिंसिपल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए। पिछले दिनों जब छात्राओं ने तकनीकी शिक्षा सचिव से इसकी शिकायत की तो मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट में प्रिंसिपल को दोषी माना, जिसके बाद विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया। अब मामले की दोबारा जांच के लिए नई कमेटी बनी तो छात्राओं और स्टाफ ने हंगामा कर दिया।

काले कारनामों की शिकायत सचिव से



जयपुर के जगतपुरा स्थित पॉलिटेक्निक महिला कॉलेज के प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली पर वहां की छात्राओं और महिला स्टाफ ने अभद्रता करने और देह शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। पीड़ित छात्राओं और महिला स्टाफ कई दिनों से परेशान थी। 3 फरवरी को कॉलेज की छात्राओं और महिला स्टाफ ने तकनीकी शिक्षा सचिव से शिकायत की। सचिव ने जांच कमेटी का गठन किया और मामले की गंभीरता से जांच की गई। कमेटी ने अपनी जांच में प्रिंसिपल सैयद मश्कूर अली को दोषी माना, जिसके बाद विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया।

प्राइवेट पार्ट टच करने और गंदे मैसेज भेजने के आरोप

छात्राओं का आरोप है कि प्रिंसिपल ने कई छात्राओं का देह शोषण किया। कॉलेज कैंपस के बेसमेंट में लाइब्रेरी बनी हुई है। इसी लाइब्रेरी में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं जहां छात्राएं पढाई करती है। लाइब्रेरी के कोने में जहां अलमारी रखी है, उसके पीछे प्रिंसिपल एक कुर्सी लगाकर बैठता है। जहां प्रिंसिपल बैठता है, वह क्षेत्र सीसीटीवी की पहुंच में नहीं है। छात्राओं का कहना है कि एक एक लड़की को प्रिंसिपल बुलाता है। अभद्र व्यवहार करते हुए प्राइवेट पार्ट को टच करता है। साथ ही कॉलेज से रेस्टिकेट करने की धमकियां भी देता है। कुछ छात्राओं की यह भी शिकायत है कि प्रिंसिपल ने कुछ लड़कियों को पर्सनल ग्रुप में जोड़ रखा है जहां अश्लील वाट्सएप मैसेज किए जाते हैं।

घरवालों को अश्लील वीडियो भेजने की धमकी

कॉलेज छात्राओं ने ये भी आरोप लगाए कि छात्राओं के साथ बदसलूकी करते और प्राइवेट पार्ट को टच करते हुए के फोटो वीडियो भी बनाता था। उन फोटो और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर देह शोषण भी करता था। छात्राओं को मंत्री, विधायक और बड़े अफसरों के मिलवाने का झांसा देकर अपनी गाड़ी में बैठाकर ले जाता था। फिर चलती गाड़ी में अभद्रता करता था। परिवार वालों को आपत्तिजनक वीडियो भेजने की धमकी देकर डराता रहता था।

छात्राओं का आरोप – बचाने के लिए बनाई दूसरी कमेटी

सोमवार 10 मार्च को कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने हंगामा किया। छात्राओं का आरोप है कि पिछले महीने जब तकनीकी शिक्षा सचिव ने जांच कमेटी बनाई। उस कमेटी ने प्रिंसिपल को दोषी माना था। अब दूसरी जांच कमेटी बनाकर फिर से कॉलेज भेजा गया है। छात्राओं का कहना है कि यह आरोपी प्रिंसिपल को बचाने का षड़यंत्र है। पहली कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी और कार्रवाई भी हो गई। अब दूसरी कमेटी बनाने का क्या औचित्य है। बार बार छात्राओं के बयान लेकर उन्हें लज्जित नहीं किया जाना चाहिए। प्रिंसिपल पर दुराचार का आरोप लगाते हुए करीब 20 छात्राओं ने प्रताप नगर थाने में भी रिपोर्ट दी है। सब इंस्पेक्टर रेखा इस प्रकरण की जांच कर रही है।

By admin