• Sun. Jan 18th, 2026

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा के लिए ट्रंप के ‘बोर्ड ऑफ़ पीस’ में कौन शामिल है?

Byadmin

Jan 18, 2026


अजय बांगा, जेरेड कुश्नर और स्टीव विटॉफ़

इमेज स्रोत, Reuters / Getty Images / EPA

इमेज कैप्शन, इस कमेटी में अजय बंगा, जेरेड कुश्नर और स्टीव विटॉफ़ भी शामिल हैं

व्हाइट हाउस ने उन सदस्यों के नाम जारी किए हैं, जो ग़ज़ा के लिए ट्रंप प्रशासन के नए “बोर्ड ऑफ़ पीस” में शामिल होंगे.

इस बोर्ड के अध्यक्ष अमेरिकी राष्ट्रपति होंगे. इसका संस्थापक कार्यकारी बोर्ड एक तकनीकी विशेषज्ञों की कमेटी के काम की निगरानी करेगा, जिसे ग़ज़ा के अस्थायी शासन और उसके पुनर्निर्माण की ज़िम्मेदारी दी गई है.

व्हाइट हाउस ने कहा है कि कार्यकारी बोर्ड का हर सदस्य एक ऐसे विभाग का ज़िम्मा संभालेगा, जो “ग़ज़ा को स्थिर करने के लिए बेहद अहम” होगा. हालांकि, अभी यह साफ़ नहीं है कि कौन किस प्राथमिकता की ज़िम्मेदारी संभालेगा.

इस शीर्ष स्तर पर अभी तक न तो किसी महिला का नाम घोषित किया गया है और न ही किसी फ़लस्तीनी का. हालांकि, व्हाइट हाउस का कहना है कि आने वाले हफ्तों में और सदस्यों के नाम घोषित किए जाएंगे.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin