• Sat. Aug 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा: जानिए कैसे हर पल मौत के साए में काम कर रहे हैं पत्रकार

Byadmin

Aug 29, 2025


ग़ज़ा में पत्रकार
इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में पत्रकारों को कई चुनौतियां का सामना करना पड़ रहा है

“मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि एक दिन मुझे टेंट में रहना और काम करना होगा, जहां पानी और बाथरूम जैसी बुनियादी व्यवस्था भी नहीं होगी.”

पत्रकार अब्दुल्लाह मिक़दाद बीबीसी को बताते हैं, “गर्मियों में यह बहुत गर्म और सर्दियों में फ्रिज जैसा होता है.”

ग़ज़ा में पत्रकार कपड़े और प्लास्टिक से बने टेंटों में रहते और काम करते हैं, जो ज़्यादातर अस्पतालों के आसपास लगाए गए हैं.

काम करने के लिए उन्हें 24 घंटे बिजली और इंटरनेट चाहिए, लेकिन ग़ज़ा में बिजली कट चुकी है. इसलिए वे अस्पतालों के पास रहते हैं, जहां जनरेटर से इतनी बिजली मिल जाती है कि उनके फ़ोन और दूसरे उपकरण चार्ज हो सकें.

By admin