इमेज स्रोत, Israeli foreign ministry
इसराइली नौसेना ने ग़ज़ा के लिए सहायता सामग्री लेकर जा रही नौकाओं को रोककर उनमें सवार पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित अन्य कार्यकताओं को हिरासत में ले लिया.
इसराइल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि इन नौकाओं को “सुरक्षित रूप से रोका गया” और इनमें सवार लोगों को इसराइल के एक बंदरगाह पर ले जाया जा रहा है.
इसराइल का कहना है कि नौकाओं को अपना रास्ता बदलने के लिए कहा गया था, क्योंकि वे ‘युद्ध क्षेत्र के पास’ जा रहे थे.
वहीं, ग्लोबल सुमद फ्लोटिला (जीएसएफ़) ने इस कार्रवाई को “ग़ैरक़ानूनी” करार देते हुए कहा कि यह “रक्षा नहीं, बल्कि हताशा” को दर्शाता है.
जीएसएफ़ ने आरोप लगाया है कि ग़ज़ा की ओर जा रही उनकी एक नाव को इसराइली नौसेना ने जानबूझकर टक्कर मारी और कुछ नौकाओं पर पानी की बौछार की गई.
संगठन का कहना है कि यह दिखाता है कि ग़ज़ा की नाकेबंदी बनाए रखने के लिए इसराइल “किसी भी हद तक जा सकता है”.
इसराइल ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि फ़्लोटिला को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि वह “क़ानूनी नौसैनिक नाकेबंदी” का उल्लंघन कर रहा है.
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नौकाएं वास्तव में प्रतिबंधित क्षेत्र में दाख़िल हुई थीं या नहीं.