• Sat. Oct 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा जा रही नौकाओं को इसराइली नौसेना ने रोका, ग्रेटा थनबर्ग सहित कई हिरासत में

Byadmin

Oct 2, 2025


एक वीडियो के दृश्य में दो लोग

इमेज स्रोत, Israeli foreign ministry

इमेज कैप्शन, इसराइली विदेश मंत्रालय ने स्वीडिश कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग को एक नाव से हिरासत में लिए जाने का फ़ुटेज जारी किया है.

इसराइली नौसेना ने ग़ज़ा के लिए सहायता सामग्री लेकर जा रही नौकाओं को रोककर उनमें सवार पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग सहित अन्य कार्यकताओं को हिरासत में ले लिया.

इसराइल के विदेश मंत्रालय ने बताया कि इन नौकाओं को “सुरक्षित रूप से रोका गया” और इनमें सवार लोगों को इसराइल के एक बंदरगाह पर ले जाया जा रहा है.

इसराइल का कहना है कि नौकाओं को अपना रास्ता बदलने के लिए कहा गया था, क्योंकि वे ‘युद्ध क्षेत्र के पास’ जा रहे थे.

वहीं, ग्लोबल सुमद फ्लोटिला (जीएसएफ़) ने इस कार्रवाई को “ग़ैरक़ानूनी” करार देते हुए कहा कि यह “रक्षा नहीं, बल्कि हताशा” को दर्शाता है.

जीएसएफ़ ने आरोप लगाया है कि ग़ज़ा की ओर जा रही उनकी एक नाव को इसराइली नौसेना ने जानबूझकर टक्कर मारी और कुछ नौकाओं पर पानी की बौछार की गई.

संगठन का कहना है कि यह दिखाता है कि ग़ज़ा की नाकेबंदी बनाए रखने के लिए इसराइल “किसी भी हद तक जा सकता है”.

इसराइल ने आरोपों से इनकार करते हुए कहा कि फ़्लोटिला को पहले ही चेतावनी दी गई थी कि वह “क़ानूनी नौसैनिक नाकेबंदी” का उल्लंघन कर रहा है.

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि नौकाएं वास्तव में प्रतिबंधित क्षेत्र में दाख़िल हुई थीं या नहीं.

By admin