• Sat. Aug 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा में अकाल की ‘पुष्टि’ के बीच इसराइली मंत्री की धमकी- ‘पूरे शहर को तबाह कर देंगे’

Byadmin

Aug 23, 2025


इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़

इमेज स्रोत, Chip Somodevilla/Getty Images

इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने कहा है कि अगर हमास ने हथियार छोड़ने की और सभी बंधकों की रिहाई की शर्त नहीं मानी तो ग़ज़ा शहर को तबाह कर दिया जाएगा.

कात्ज़ का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब बढ़ती अंतरराष्ट्रीय आलोचना और देश के भीतर हो रहे विरोध के बीच इसराइली कैबिनेट ने ग़ज़ा शहर में व्यापक कार्रवाई की योजना को मंज़ूरी दे दी है.

सोमवार को क़तर और मिस्र के मध्यस्थों के पेश किए प्रस्ताव पर हमास ने सहमति दी थी. क़तर के अनुसार इसके तहत 60 दिनों के युद्धविराम के बदले हमास बचे बंधकों में से आधों को इसराइल को सौंपेगा.

लेकिन इसराइल के प्रधानमंत्री ने कथित तौर पर इससे इनकार कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने मध्यस्थों से कहा है कि सभी बंधकों की रिहाई और ग़ज़ा में पूर्ण युद्धविराम की ऐसी शर्तों पर बातचीत शुरू की जाए जो “इसराइल को मंज़ूर हो”.

By admin