• Mon. Oct 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा में इसराइल से लौटे शवों पर ‘यातना के निशान’, डॉक्टरों के पास जांच के सीमित साधन

Byadmin

Oct 27, 2025


ग़ज़ा

इमेज स्रोत, AFP

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा में शव रेड क्रॉस ने रेफ़्रिजरेटेड ट्रकों में पहुंचाए हैं

ग़ज़ा के नासिर हॉस्पिटल में फॉरेंसिक टीम एक छोटे से कमरे से काम कर रही है. उनके पास न तो डीएनए जांच की सुविधा है और न ही शवों को रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज.

अब जब हालात कुछ शांत हुए हैं, डॉक्टरों के सामने नई तरह की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.

पिछले 11 दिनों में इसराइल ने ग़ज़ा को 195 शव लौटाए हैं. इसके बदले में फ़लस्तीन की तरफ़ से 13 इसराइली बंधकों के शव सौंपे गए हैं.

यह अदला-बदली डोनाल्ड ट्रंप के युद्धविराम समझौते के तहत हुई है. इसके अलावा हमास ने नेपाल और थाईलैंड के दो बंधकों के शव भी लौटाए हैं.



By admin