• Tue. Oct 22nd, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा में मां और बेटों के ज़िंदा जलने पर परिवार बोला- हमें जलते हुए देखा और चुप रहे

Byadmin

Oct 22, 2024


इसराइल और हमास

इमेज स्रोत, al-Dalou family photograph

इमेज कैप्शन, शाबान अपने परिवार के लोगों के साथ सेल्फी लेते हुए

चेतावनी: इस लेख में दिया कुछ ब्योरा आपको विचलित कर सकता है.

कोई मानवता नहीं है. सिर्फ नेता हैं जो कि देखते हैं, लेकिन कुछ करते नहीं है. अहमद अल दालू ने ये बात कहते हुए बताया कि उनके दिमाग में परिवार के लोगों के जलने के दृश्य घूम रहे हैं. ग़ज़ा के अल-अक़्सा में उनकी पत्नी और बेटों की जान 14 अक्टूबर को गई थी.

वो बताते हैं कि उनके सामने ज़मीन पर सबसे छोटे बेटे अब्दुलरहमान (12) का शव पड़ा था. इसराइली हमले के कारण लगी आग के बाद इलाज के दौरान बच्चा चार दिनों तक तड़पता रहा. अब्दुलरहमान अपनी मौत होने से एक दिन पहले अपने पिता अहमद से अस्पताल में कहता है, “चिंता मत करो. पापा मैं ठीक हूँ, डरो मत.”

अहमद ये सब बोलते हुए भावुक हो गए. उन्होंने कहा, “मैंने तीन बार उसे (अब्दुलरहमान) आग से निकालने की कोशिश की, लेकिन वो वापस गिर गया.”

By admin