• Mon. Oct 27th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा में युद्ध ने कैसे बदला मध्य पूर्व और दुनिया का शक्ति संतुलन

Byadmin

Oct 26, 2025


इसराइल-ग़ज़ा

इमेज स्रोत, BASHAR TALEB/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, ग़ज़ा का अधिकतर हिस्सा खंडहर बन चुका है, साथ ही दो साल की जंग ने मध्य पूर्व में बड़े बदलाव लाए हैं

ग़ज़ा में दो साल के युद्ध का असर सिर्फ़ उस छोटे इलाके़ तक सीमित नहीं रहा है.

इस संघर्ष का दायरा लेबनान, सीरिया, ईरान और यमन तक फैल चुका है. विश्लेषक कहते हैं कि इस युद्ध ने न सिर्फ़ मध्य पूर्व की राजनीति बदली है, बल्कि दुनिया का इस क्षेत्र से रिश्ता भी नया रूप ले चुका है.

यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (यूसीएल) में राजनीति और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की एसोसिएट प्रोफे़सर डॉ. जूली नॉर्मन कहती हैं, “मुझे नहीं लगता कि हम इस बारे में कुछ भी बढ़ा-चढ़ाकर बता सकते हैं कि इन दो सालों के बाद यह क्षेत्र और दुनिया कितनी बदल जाएगी, इसका असर बहुत गहरा है.”

7 अक्तूबर 2023 को हमास के नेतृत्व में इसराइल पर हुआ हमला, इसराइल के इतिहास का सबसे घातक हमला था. इसमें लगभग 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया.



By admin