• Mon. Oct 13th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा में युद्ध विराम समझौते और बंधकों की रिहाई के बारे में अब तक क्या-क्या पता है?

Byadmin

Oct 13, 2025


7  अक्तूबर, 2023 को हमास ने ओमरी मीरान का अपहरण कर लिया था. सोमवार (13 अक्तूबर)  को क़ैदियों की अदला-बदली के बाद वह अपनी पत्नी लिशाय मीरान-लाव के साथ नज़र आ रहे हैं.

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, 7 अक्तूबर, 2023 को हमास ने ओमरी मीरान का अपहरण कर लिया था. सोमवार (13 अक्तूबर) को क़ैदियों की अदला-बदली के बाद वह अपनी पत्नी लिशाय मीरान-लाव के साथ नज़र आ रहे हैं.

हमास ने ग़ज़ा में रखे इसराइली और विदेशी बंधकों को फ़लस्तीनी क़ैदियों और बंदियों के बदले छोड़ना शुरू कर दिया है. यह डोनाल्ड ट्रंप की ग़ज़ा शांति योजना के पहले चरण का हिस्सा है.

समझौते के तहत पिछले शुक्रवार से संघर्ष विराम लागू हुआ और हफ़्ते के आख़िर में ग़ज़ा में राहत सामग्री की आपूर्ति बढ़ी.

पहला चरण पूरा होने के बाद आगे के चरणों की बातचीत शुरू होने की उम्मीद है.

इस बारे में अब तक सार्वजनिक रूप से यह जानकारी उपलब्ध है.



By admin