इमेज स्रोत, Tasos Katopodis/Getty
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग़ज़ा में जंग रोकने के प्रयासों में शामिल सभी पक्षों से अपील की है कि वे “तेज़ी से काम करें”.
ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में ट्रंप ने कहा कि ‘हमास और दुनियाभर के देशों (अरब, मुस्लिम और अन्य) के साथ चर्चा बहुत सकारात्मक रही.’
ट्रंप ने कहा, “मुझे बताया गया है कि शांति योजना का पहला चरण इसी हफ़्ते पूरा हो जाएगा. मैं सभी से तेज़ी से काम करने के लिए कह रहा हूं.”
इससे पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्हें लगता है कि बंधकों को “बहुत जल्द” रिहा किया जाना शुरू हो जाएगा.
इसराइल और हमास के बीच शांति वार्ता के लिए सोमवार को मिस्र में मध्यस्थ मिलने वाले हैं. यह बैठक हमास की ओर से अमेरिका की 20 सूत्रीय शांति योजना की कुछ शर्तों को मानने के बाद हो रही है.
हमास ने इसराइली बंधकों को छोड़ने और ग़ज़ा का प्रशासन फ़लस्तीनी टेक्नोक्रैट्स को सौंपने जैसी कुछ शर्तों पर सहमति जताई है, जबकि अन्य प्रमुख शर्तों पर वह बातचीत चाहता है.
संबंधित कहानियां: