• Thu. Oct 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा में 104 फ़लस्तीनियों की मौत, इसराइल ने हमास पर लगाया सैनिक को मारने का आरोप

Byadmin

Oct 29, 2025


    • Author, डेविड ग्रिटन
    • पदनाम, यरूशलम
फ़लस्तीनी महिला

इमेज स्रोत, EPA/Shutterstock

इमेज कैप्शन, मरने वालों में 46 बच्चे और 20 महिलाएं भी हैं. इसके अलावा 250 अन्य लोग घायल हुए हैं.

हमास संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि मंगलवार रात ग़ज़ा में इसराइली हमलों में कम से कम 104 फ़लस्तीनी मारे गए हैं.

इसराइली सेना ने कहा है कि उसने “दर्जनों आतंकवादी ठिकानों और आतंकवादियों” को निशाना बनाया है.

उसका कहना है कि उसने यह क़दम अमेरिका के नेतृत्व में हुए युद्धविराम समझौते के हमास की ओर से किए गए उल्लंघन के बाद उठाया है.

इसराइली रक्षा मंत्री इसराइल कैट्ज़ ने आरोप लगाया कि हमास ने इसराइली सैनिकों पर हमले किए और बंधकों के शव लौटाने के मामले में तय शर्तों का उल्लंघन किया.



By admin