• Sat. Aug 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा सिटी पर ‘क़ब्ज़े’ की इसराइली योजना पर इन पांच मुस्लिम देशों की चेतावनी

Byadmin

Aug 9, 2025


मोहम्मद बिन सलमान

इमेज स्रोत, Dan Kitwood /Getty Images

इमेज कैप्शन, सऊदी अरब ने इसराइल के फ़ैसले की कड़ी आलोचना की है (फ़ाइल फ़ोटो)

इसराइल की सुरक्षा कैबिनेट ने ग़ज़ा सिटी पर ‘क़ब्ज़ा’ करने की योजना को मंज़ूरी दे दी है, जिसे ग़ज़ा में जारी युद्ध में एक बड़ा और विवादित क़दम माना जा रहा है.

ग़ज़ा पट्टी के उत्तरी हिस्से में स्थित यह शहर युद्ध से पहले सबसे अधिक आबादी वाला इलाक़ा था और यहां लाखों फ़लस्तीनी रहते थे.

संयुक्त राष्ट्र ने चेतावनी दी है कि इसराइल के इस क़दम से “बड़े पैमाने पर जबरन विस्थापन” और “अधिक हत्याएं” हो सकती हैं, जबकि हमास ने “ज़ोरदार प्रतिरोध” की बात कही है.

इस फ़ैसले पर दुनिया भर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, ख़ासतौर पर मुस्लिम देशों ने इसे मानवीय संकट को और गहरा करने वाला क़दम बताया है.

By admin