• Sun. Oct 27th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

ग़ज़ा से मैं बाहर निकल आया लेकिन मेरा परिवार वहीं रह गया, मुझे इसका पछतावा है-बीबीसी संवाददाता की आपबीती

Byadmin

Oct 27, 2024


13 अक्टूबर  2023 को ली गई इस तस्वीर में एक फ़लस्तीनी परिवार ग़ज़ा शहर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है

इमेज स्रोत, MAHMUD HAMS/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, 13 अक्टूबर 2023 को ली गई इस तस्वीर में एक फ़लस्तीनी परिवार ग़ज़ा शहर से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है (सांकेतिक तस्वीर)

मेरे परिवार को ग़ज़ा छोड़े हुए अब क़रीब दस महीने हो गए हैं, हम अभी भी खोने के दर्द, युद्ध के असर और इसके भयंकर मंज़र के साथ जी रहे हैं.

इस महीने, इस युद्ध को शुरू हुए एक साल हो गया. बीते साल सात अक्टूबर को हमास के लड़ाकों ने इसराइल पर हमला किया था, जिसके बाद इसराइल ने ग़ज़ा पर हमले शुरू किए, ये हमले अब तक नहीं रुके हैं.

युद्ध के एक साल पूरे होने से पहले इसी महीने हमने इस युद्ध के सबसे दर्दनाक आठ घंटों का अनुभव किया था.

ग़ज़ा में रहने वाले मेरी पत्नी के कज़न ने हमें एक वीडियो भेजा था. इसमें वो कह रहे थे, “टैंकों ने हमें घेर लिया है और वो लोग हम पर गोलियां चले रहे हैं. हो सकता है कि ये हमारी ज़िंदगी की आख़िरी घड़ी हो.”

By admin