• Sat. May 3rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गांधी फ़िल्म के कारण जब गई पंकज कपूर की नौकरी

Byadmin

May 2, 2025


अभिनेता पंकज कपूर
इमेज कैप्शन, अभिनेता पंकज कपूर बीबीसी के शो ‘कहानी ज़िंदगी की’ में

‘गांधी’ एक ऐसी क्लासिक फ़िल्म है जिसकी चर्चा आज तक होती है. 1982 में जब ये फ़िल्म रिलीज़ हुई तो इसने सफलता के झंडे गाड़ दिए थे.

आठ ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली रिचर्ड एटनबरो की इस फ़िल्म में बेन किंग्सले ने गांधी का किरदार अदा किया था. लेकिन इस फ़िल्म में गांधी की आवाज़ बने पंकज कपूर.

गांधी फ़िल्म में काम करने का पंकज कपूर का सफ़र आसान नहीं था. इस फ़िल्म में काम करने की वजह से उन्हें अपनी नौकरी तक गंवानी पड़ी.

बीबीसी हिंदी के विशेष शो ‘कहानी ज़िंदगी की’ में इरफ़ान ने बात की अभिनेता पंकज कपूर से.

By admin