• Fri. Dec 5th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गाना आपकी सेहत के लिए इतना अच्छा क्यों है?

Byadmin

Dec 5, 2025


गाना गा रही महिलाओं का एक समूह है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दूसरों के साथ मिलकर गाना, अकेले गाने की तुलना में ज़्यादा फ़ायदेमंद हो सकता है (प्रतीकात्मक तस्वीर)

साल का वह प्यारा मौसम फिर लौट आया है, जब चारों तरफ़ ख़ुशियों की धुनें गूंजने लगती हैं. कहीं फ़रिश्तों जैसी मधुर आवाज़ें सुनाई देती हैं, तो कहीं जोश से भरे भजन.

कैरोल गाने वाले अपनी अनोखी ख़ुशी लेकर आते हैं और माहौल को उत्साह से भर देते हैं. हर तरफ़ संगीत, हर तरफ़ उमंग, सचमुच यह समय दिल को सुकून और जीत का एहसास कराता है.

लेकिन ये चमक-दमक से सजे गायक दल सिर्फ़ ख़ुशी ही नहीं बांट रहे होते, बल्कि जब वे शॉपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, नर्सिंग होम या आपके घर के बाहर गाते हैं, तो ख़ुद अपनी सेहत को भी बेहतर बना रहे होते हैं.

दिमाग़ से लेकर दिल तक, गाना गाने वालों को कई तरह के फ़ायदे होते हैं, ख़ासकर जब लोग समूह में गाते हैं. ये लोगों को एक-दूसरे के क़रीब लाता है, शरीर को बीमारियों से लड़ने के लिए तैयार करता है और दर्द को भी कम कर सकता है. तो क्यों न आप भी अपनी आवाज़ उठाएं और ख़ुशी का गीत गाएं?

एलेक्स स्ट्रीट कैम्ब्रिज इंस्टीट्यूट फॉर म्यूज़िक थेरेपी रिसर्च में शोध करते हैं और यह देखते हैं कि संगीत कैसे बच्चों और बड़ों को ब्रेन इंजरी से उबरने में मदद कर सकता है. वह कहते हैं, “गाना एक मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक और सामाजिक क्रिया है.”

By admin