• Wed. Dec 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

गिरिराज सिंह ने कहा, ‘बांग्लादेश पाकिस्तान के रास्ते पर चल पड़ा है’

Byadmin

Dec 24, 2025


उन्नाव रेप केस

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, उन्नाव रेप केस के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के फ़ैसले के ख़िलाफ़ इंडिया गेट पर प्रदर्शन को पुलिस ने रोक दिया

दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को 2017 के उन्नाव रेप केस में दोषी ठहराए गए कुलदीप सेंगर की सज़ा को निलंबित करने का फ़ैसला सुनाया है.

इसके ख़िलाफ़ रेप सरवाइवर, उनकी मां और महिला अधिकार कार्यकर्ता योगिता भायना प्रदर्शन कर रहे थे. सेंगर को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई गई थी.

उनका यह प्रदर्शन दिल्ली के इंडिया गेट पर हो रहा था.

समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो एक्स पर पोस्ट किया है जिसमें दिख रहा है कि दिल्ली पुलिस ने इन प्रदर्शकारियों को जबरन हटा दिया, जिसका कई लोगों ने विरोध किया है.

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है, “उन्नाव गैंग रेप पीड़िता के साथ देश की राजधानी दिल्ली में यह क्या हो रहा है

उसका दोषी आज़ाद घूमेगा – और उसके (पीड़ित) साथ बर्बरता होगी

यह कैसा न्याय है? “

उत्तर प्रदेश के विधायक कुलदीप सेंगर को साल 2017 के उन्नाव रेप कांड में दिल्ली की तीस हज़ारी अदालत ने उम्र क़ैद की सज़ा सुनाई थी.

By admin